Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शेख हसीना को मौत की सजा पर भड़क रही आग! बमबारी में 2 लोगों की मौत...

Aryan
18 Nov 2025 12:20 PM IST
शेख हसीना को मौत की सजा पर भड़क रही आग! बमबारी में 2 लोगों की मौत...
x
प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े।

नई दिल्ली। पूर्व पीएम शेख हसीना को बांग्लादेश की कंगारू कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। उसके बाद से देश में जगह-जगह से हिंसा फैल रही है। पूरी रात तनाव का माहौल बना रहा। अभी तक हिंसा में 2 व्यक्तियों की जान जाने की खबर है, दर्जनों लोग घायल हैं। वहीं, दंगाइयों ने ढाका में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के घर को जलाने ने कोशिश की। दूसरी ओर शेख हसीना को मौत की सजा का फैसला आने के बाद कुछ लोग खुशी मनाते हुए मिठाई बांटते दिखे।

पूरे देश में तनावपूर्ण स्थिति

इतना ही नहीं कई जगह बम धमाके भी हुए हैं। इस वजह से पूरे देश में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, कोटलीपारा में बम धमाके में पुलिस के 3 जवान जख्मी हो गए। सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्व पीएम शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के घर को जलाने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों को इधर-उधर करने के लिए ध्वनि ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया। बता दें कि लाठीचार्ज और ईंट-पत्थर फेंकने के दौरान कई प्रदर्शनकारी और सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए।

पुलिसकर्मियों पर बमों से किया गया हमला

वहीं पुलिसकर्मियों पर बम फेंका गया, दरअसल गोपालगंज के कोटालीपारा पुलिस स्टेशन में बम विस्फोट होने से तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए। घायलों में कोटालीपारा पुलिस स्टेशन की कांस्टेबल आइरीन नाहर (31), नजरुल इस्लाम (52) और आरिफ हुसैन (33) के नाम शामिल हैं। कोटालीपारा के अस्पताल में इनका इलाज किया जा रहा है। ढाका के मीरपुर रोड और आसपास के इलाकों में यातायात सुविधा बंद है और अधिकतर दुकानें भी बंद रहीं।


Next Story