Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फिर चली गोलियां, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

DeskNoida
17 Oct 2025 3:00 AM IST
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फिर चली गोलियां, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
x
इस बार भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू उर्फ नेपाली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुद को इस फायरिंग का जिम्मेदार बताया।

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित “कैप्स कैफे” पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। यह तीसरी बार है जब उनके कैफे को निशाना बनाया गया है। इस बार भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू उर्फ नेपाली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुद को इस फायरिंग का जिम्मेदार बताया।

गैंग ने पोस्ट में लिखा, “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज जो कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। आम जनता से हमारा कोई झगड़ा नहीं है। लेकिन जो लोग हमारे खिलाफ या धर्म के विरोध में काम करते हैं, उन्हें चेतावनी दी जा रही है। गोली कहीं से भी चल सकती है।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने कम से कम तीन राउंड फायरिंग की। सौभाग्य से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गोलीबारी के बाद का दृश्य नजर आ रहा है।

कपिल शर्मा का यह कैफे कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में स्थित है। यह उनका पहला कैफे है, जिसके माध्यम से उन्होंने रेस्टोरेंट बिजनेस में कदम रखा था। जब इस कैफे की शुरुआत हुई थी, तब बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं और वहां जाने वाले लोगों ने कैफे की खूब तारीफ की थी।

तीसरी बार हुई इस घटना के बाद कनाडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने में जुटा हुआ है ताकि भविष्य में ऐसी वारदात दोबारा न हो।

Next Story