Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पहले दो पत्नियों को छोड़ा, फिर तीसरी पत्नी को शादी के सातवें दिन ही मार डाला, जानें क्यों करता था पत्नी के चरित्र पर शक!

Aryan
17 May 2025 3:40 PM IST
पहले दो पत्नियों को छोड़ा, फिर तीसरी पत्नी को शादी के सातवें दिन ही मार डाला, जानें क्यों करता था पत्नी के चरित्र पर शक!
x
लगातार तीन दिन से वह आरती से मारपीट कर रहा था। अंतत: उसने पीट-पीट कर उसे मार डाला

चौबेपुर। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शादी के सातवें दिन पति ने अपनी नई नवेली पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने इस घटना को अंजाम पत्नी के सोते समय दिया। वाराणसी के चौबेपुर के अमौली गांव में राजू पाल ने लाठी से पीटकर अपनी तीसरी पत्नी आरती पाल (27) की हत्या कर दी। इससे पहले वह अपनी दो पत्नियों को छोड़ चुका था। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची चौबेपुर थाने की पुलिस ने राजू पाल को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी के चरित्र पर करता था शक

जानकारी के मुताबिक आरोपी राजू मोबाइल फोन पर बात करने के कारण आरती के चरित्र पर शक करता था। जिसके चलते दोनों में आपसी विवाद होता था। साथ ही लगातार तीन दिन से वह आरती से मारपीट कर रहा था। अंतत: उसने पीट-पीट कर उसे मार डाला।

सोते में कर दी पीट-पीटकर हत्या

बता दें कि जब आरती सो रही थी, तभी राजू ने उसे लाठी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से आरती बुरी तरह घायल हो गई। उसने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी। परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आरती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्वर्वेद महामंदिर के पास पकड़ा गया

आरती के मृत्यु के बाद राजू मौके से लघुशंका करने के बहाने भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर के पास से उसे पकड़ लिया। इस घटना के बारे में चौबेपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि आरोपी आपराधिक मानसिकता का है और नशे का आदी है। उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त लाठी बरामद कर ली गई है।

पहले छोड़ चुका है दो पत्नियां

पुलिस द्वारा पूछताछ में सामने आया कि राजू की पहली शादी मिर्जापुर के अदलहाट की युवती से हुई थी। उसे एक साल साथ रखने के बाद राजू ने छोड़ दिया था। दूसरी शादी लगभग पांच साल पहले उसने गाजीपुर के लंका की युवती से की थी। उसे शादी के 15 दिन बाद ही राजू ने छोड़ दिया था। अब तीसरी शादी राजू ने आरती से की थी। शादी के सातवें दिन उसने आरती की हत्या कर दी। इससे पहले राजू पर हत्या का केस दर्ज है। उसने अपने बहन के प्रेमी की हत्या की थी, जिसमें उसने सात साल की सजा काटी थी।

Next Story