Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पहली ऐसी घटना: ग्रेनो वेस्ट में बेटे को लेकर 13वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी मां, जानें सुसाइड नोट में पति को क्यों लिखा SORRY

Shilpi Narayan
13 Sept 2025 4:47 PM IST
पहली ऐसी घटना: ग्रेनो वेस्ट में बेटे को लेकर 13वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी मां, जानें सुसाइड नोट में पति को क्यों लिखा SORRY
x

ग्रेनो वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक मां बेटे ने सुसाइड कर लिया है। अबतक ऐसी घटना तो सामने आती थी जिसमें पूरा परिवार एक साथ आत्महत्या कर लेता था, लेकिन ऐसी घटना संभवत: पहली बार सामने आई है जहां मां बेटे ने मिलकर जान दे दी। इस घटना में मां ने 13वीं मंजिल से किशोर उम्र के बेटे को साथ लेकर कूद गई। अब तक की छानबीन से यह माना जा रहा है कि कूदने का फैसला मां ने लिया होगा। क्योंकि बेटा मानसिक रूप से बीमार था।

सोसाइटी में मची अफरा-तफरी

ग्रेटर नोएडा स्थित इस घटना में 37 वर्षीय साक्षी चावला और उनका 11 वर्षीय बेटा दक्ष चावला की मौके पर ही मौत हो गई। मां-बेटे का शव सोसाइटी के नीचे खून से लथपथ पड़ा देख लोगों के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे अचानक सोसाइटी में जोरदार चीख सुनाई दी। सभी लोग घबराकर बालकनी और खिड़कियों से झांकने लगे। तभी लोगों ने देखा कि एक महिला और बच्चा नीचे जमीन पर गिरे पड़े हैं। दोनों की हालत बेहद गंभीर थी, लेकिन कुछ ही सेकंड में उनकी मौत हो गई। इसके बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई।

हमारी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं

पुलिस ने जब मृतका के घर की तलाशी ली तो वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इस पत्र में साक्षी ने अपने पति दर्पण चावला के नाम लिखा था कि हम दुनिया छोड़ रहे हैं… सॉरी। हम तुम्हें अब और परेशान नहीं करना चाहते। हमारी वजह से तुम्हारी जिंदगी खराब न हो। हमारी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने मामले को आत्महत्या की दिशा में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

ऐस सिटी सोसाइटी के फ्लैट नंबर ई-1309 में रहता था परिवार

जानकारी के अनुसार मृतका साक्षी चावला हाउसवाइफ थीं और उनके पति दर्पण चावला पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। मूल रूप से यह परिवार उत्तराखंड के गढ़ी नेगी गांव का रहने वाला है और फिलहाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी के फ्लैट नंबर ई-1309 में रहता था। घटना के बाद ऐस सिटी सोसाइटी में मातम पसरा है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पड़ोसी बताते हैं कि साक्षी और उनका परिवार सोसाइटी में शांत स्वभाव के रूप में जाना जाता था।

सुसाइड नोट हुआ बरामद

वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक लड़का मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उनका कहना है कि सुसाइड नोट बरामद हुआ है, उसमें पत्नी ने अपने पति के लिए सॉरी लिख कर कहा कि हम यह दुनिया छोड़कर जा रहे हैं। हालांकि अब पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Next Story