Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लातूर में डकैती की साजिश रच रहे बीड के पांच आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

DeskNoida
3 Aug 2025 10:32 PM IST
लातूर में डकैती की साजिश रच रहे बीड के पांच आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
x
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बीड निवासी रिहान मुस्तफा शेख (20), अनवरखान जलालखान पठान (24), हाफिज मुमताजोद्दीन शेख (36), आज़ाद सादिक मोहम्मद यासिन मोहम्मद (44) और फारुख नबी शेख (27) के रूप में हुई है।

लातूर ज़िले में बड़ी डकैती की योजना बना रहे बीड ज़िले के पांच आरोपियों को पुलिस ने हथियारों और घर तोड़ने के औजारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात उस वक्त की गई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद औसा-तुलजापुर मार्ग पर शिवली मोड़ के पास एक मालवाहक वाहन को रोका गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बीड निवासी रिहान मुस्तफा शेख (20), अनवरखान जलालखान पठान (24), हाफिज मुमताजोद्दीन शेख (36), आज़ाद सादिक मोहम्मद यासिन मोहम्मद (44) और फारुख नबी शेख (27) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, उनके साथ मौजूद तीन अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से हंसिया, चाकू, लोहे की रॉड, लकड़ी की लाठियां, लोहे की सरिया, कटर, स्क्रूड्राइवर, मेटल चेन, ग्राइंडर मशीन, नकली वाहन नंबर प्लेट, मोबाइल फोन समेत कुल ₹7.71 लाख का सामान जब्त किया है।

पुलिस का कहना है कि ये सभी आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं और लातूर में डकैती की बड़ी योजना बना रहे थे। इनके खिलाफ भादा पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।

Next Story