Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार में अंधविश्वास के कारण एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाया, जानें पूरा मामला

Shilpi Narayan
7 July 2025 7:34 PM IST
बिहार में अंधविश्वास के कारण एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाया, जानें पूरा मामला
x

पूर्णिया, बिहार। बिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूर्णिया से बड़े हत्याकांड की जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 5 लोगों की अंधविश्वास के कारण जमकर पिटाई की गई। इसके बाद पीड़ितों को जिंदा जला दिया गया।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है

बता दें कि फिलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार लोगों ने पीड़ित परिवार पर डायन का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी। घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है। इसके चलते पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। यह मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के टेटगामा आदिवासी गांव का है। आरोप है कि यहां डायन बताकर एक परिवार के सभी सदस्यों को लोगों की भीड़ अपने साथ ले गई और मारपीट की।

पीड़ित परिवार के लोगों को जिंदा जला दिया

इसके बाद पीड़ित परिवार के लोगों को जिंदा जला दिया गया। घटना बाबूलाल उरांव के घर की बताई जा रही है। उरांव के आसपास रहने वाले सभी लोग फरार हैं। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, डीएसपी, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी शुरू कर दी है।

Next Story