
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स...
एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स में देरी, कुछ हुई कैंसिल! एयरस्ट्राइक के बाद अलर्ट पर दिल्ली, जानें फ्लाइट्स की लिस्ट

नई दिल्ली। भारत की जवाबी कारवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा के चलते दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं। साथ ही कई उड़ानों की देरी से हो सकती है। ऑपरेशन के बाद जम्मू श्रीनगर लेह चंडीगढ़ आदि जगह की उड़ानें पूरी तरह बंद कर दी गई। विमान कंपनियों ने उड़ानों के कैंसिल होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
21 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद केंद्र सरकार ने नॉर्थ और नॉर्थ-वेस्ट राज्यों में 21 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिया है। जिसमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और झारखंड शामिल हैं। बडे़ एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर शामिल हैं।
सुरक्षा के चलते लिया फैसला
फ्लाइट्स कैंसिल करने का यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं। एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, आकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइंस ने करीब 200 फ्लाइट्स को कैंसिल किया है।आईजीआई एयरपोर्ट पर लेट रही फ्लाइट्स
अंतरराष्ट्रीय
प्रस्थान: 28
आगमन: 9
घरेलू
प्रस्थान: 9
आगमन: 0
कैंसिल
अंतरराष्ट्रीय - हांगकांग, बेन गुरीन इंटरनेशनल, बिशकेक व अलमाटी।
घरेलू - लेह, कोचिन, श्रीनगर चंडीगढ़ अमृतसर आदि जो कल थी।
कैंसिल हुई फ्लाइट्स
- एअर इंडिया ने 9 शहरों के लिए लिए सभी उड़ानें 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द की। ये शहर हैं- जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट।
- इंडिगो ने 11 शहरों की सभी फ्लाइट्स 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द की। ये शहर हैं- जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट।
- 10 मई तक इंडिगो की 165 डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। एयरलाइंस हर दिन करीब 2200 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग-अलग एयरलाइंस की 20 फ्लाइट्स कैंसिल हुई है।