Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Flood: पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानों तक बारिश और बाढ़ से भारी तबाही! प्रधानमंत्री कर सकते हैं पंजाब का दौरा

Aryan
7 Sept 2025 11:08 AM IST
Flood: पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानों तक बारिश और बाढ़ से भारी तबाही! प्रधानमंत्री कर सकते हैं पंजाब का दौरा
x
अमृतसर और तरनतारन जिलों के इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं।


नई दिल्ली। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश और बाढ़ से भारी तबाही मच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब का दौरा कर सकते हैं। हिमाचल और उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश से राहत रहेगी, लेकिन नैनीताल और चंपावत जैसे क्षेत्रों में भूस्ख्लन की चेतावनी जारी की गई है। जिला प्रशासन ने लोगों को अलर्ट करते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

मौसम विभाग ने दिल्ली और यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का हर अलर्ट सही साबित हो रहा है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार जैसे राज्य इन दिनों इंद्र देव के प्रकोप को झेल रहे हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली और यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 7 सितंबर को मौसम अलग-अलग रहेगा। राजस्थान में बांसवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर जिले में बाढ़ का पानी बढ़ने की आशंका है।भाखड़ा बांध में पानी कम होने पर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के प्रबंधन ने इसके 10 फीट तक खोले फ्लड गेट अब सात फीट कर दिए हैं लेकिन यहां से सतलुज दरिया में छोड़े जा रहे पानी से अब लुधियाना में बाढ़ का खतरा है। इससे जिले के करीब 12 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

प्रधानमंत्री कर सकते हैं पंजाब का दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के सबसे पहले गुरदासपुर आने की संभावना है जहां रावी नदी से छोड़े गए पानी ने कहर बरपाया हुआ है। वैसे अभी उनके दौरे का विवरण पंजाब सरकार को नहीं मिला है लेकिन सरकार को सूचित किया गया है कि प्रधानमंत्री नौ सितंबर को दोपहर बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। राज्य के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने इसकी पुष्टि कर दी है।


Next Story