
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मात्र 1950 रुपये में...
मात्र 1950 रुपये में करें हवाई यात्रा! Air India Express की इस सेल ने यात्रियों की कराई बल्ले-बल्ले, जानें बुकिंग की आखिरी तारीख...

नई दिल्ली। नए साल को लेकर जो लोग छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं, उन यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी बहुप्रतीक्षित ‘पे-डे सेल’ शुरू कर दी है। इस सेल में हवाई किराया कम कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन के एसी टिकटों के आसपास ही किराया रखा गया है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट 5,590 रुपये में उपलब्ध
बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस सेल में घरेलू उड़ानों की शुरुआत मात्र 1,950 रुपये से हो रही है। वहीं, जो लोग विदेश घूमने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट 5,590 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं।
दरअसल यह ऑफर उन लोगों के लिए बेहतर है जो अपनी यात्रा की प्लानिंग करना पसंद करते हैं। इस सेल के तहत आप 1 जनवरी 2026 तक टिकट बुक कर सकते हैं। इन बुक टिकटों पर आप 12 जनवरी 2026 से लेकर 10 अक्टूबर 2026 तक घरेलू यात्रा कर सकते हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए यह समय सीमा 31 अक्टूबर 2026 तक रखी गई है। मतलब अभी सस्ता टिकट लेकर आप पूरे साल भर की यात्रा कर सकते हैं।
लाइट फेयर का पेश किया विकल्प
अक्सर लोग छोटा बैग लेकर यात्रा पर जाते हैं, लेकिन किराया पूरा चेक-इन बैगेज वाला देना पड़ता है। वहीं, एयरलाइन ने इस समस्या को देखते हुए ‘लाइट फेयर’ का विकल्प पेश किया है। यदि आप बिना चेक-इन बैगेज के सफर करते हैं, तो आपको ‘एक्सप्रेस लाइट’ किराए का लाभ मिलेगा काफी सस्ता है।




