Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कोहरे और कड़ाके की ठंड बढ़ते ही उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में अलर्ट! आज पछुआ बढ़ाएगी कनकनी

Aryan
24 Dec 2025 9:52 AM IST
कोहरे और कड़ाके की ठंड बढ़ते ही उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में अलर्ट! आज पछुआ बढ़ाएगी कनकनी
x
अगले दो दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरे के घनत्व में कमी आएगी।

लखनऊ। कोहरे और कड़ाके की ठंड बढ़ते ही उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है। बुधवार को भी कई जिलों में कोहरे और धुंध के साथ दिन की शुरुआत हुई। अमेठी, फरुखाबाद में 20 मी., बलिया और सोनभद्र में 40 मी. लखनऊ और अयोध्या में 50 मीटर दृश्यता दर्ज हुई।

आज से चलने वाली पछुआ हवाएं सर्दी को और बढ़ाने जा रही

यूपी में आज से चलने वाली पछुआ हवाएं सर्दी को और बढ़ाने जा रही है। सर्दी को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मंगलवार को तराई के ज्यादातर इलाकों में दोपहर तक धूप नहीं खिली थी। बुधवार को भी कई जिलों में कोहरे और धुंध के साथ दिन की शुरुआत हुई। माैसम विभाग ने बुधवार के लिए तराई के 18 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। 20 जिलों के लिए शीत दिवस यानी दिन में तापमान में भारी गिरावट के आसार जताया है।

दृश्यता शून्य हो गई

घने कोहरे की वजह से मंगलवार को सुबह प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, बरेली, सहारनपुर, गाजियाबाद में दृश्यता शून्य हो गई।अमेठी, फरुखाबाद में 20 मी., बलिया और सोनभद्र में 40 मी. लखनऊ और अयोध्या में 50 मीटर दृश्यता दर्ज हुई। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से यूपी में विक्षोभ का असर खत्म होगा, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के असर से गलन भरी पछुआ चलेगी और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। वहीं दिन के तापमान में विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं।

Next Story