Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Lok Gayika Maithili Thakur: बिहार के पिछड़े कस्बे से उठी मैथिली आज कहां से कहां पहुंच गई, जानें 25 साल की सफर में देखीं क्या-क्या दिन

Aryan
8 Oct 2025 9:00 PM IST
Lok Gayika Maithili Thakur: बिहार के पिछड़े कस्बे से उठी मैथिली आज कहां से कहां पहुंच गई, जानें 25 साल की सफर में देखीं क्या-क्या दिन
x
मैथिली ने महज 25 साल की उम्र में काफी सफलता अर्जित कर ली है।

नई दिल्ली। पॉपुलर सिंगर मैथिली ठाकुर का नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। जबसे मैथिली की राजनीति में कदम रखने की खबर सामने आ रही है। तब से लोग उनको सोशल मीडिया पर भी अधिक सर्च करते नजर आ रहे हैं। लोगों में मैथिली से जुड़ी हुई हर छोटी-बड़ी जानकारी जानने के लिए उत्सुकता दिख रही है। आइए हम आपसे उनकी कुछ अहम जानकारियां साझा करते हैं।

मैथिली ठाकुर का परिचय

मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में हुआ था। इनका नाम मैथिली उनके मूल भाषा से जुड़ा हुआ है। मैथिली ने महज 25 साल की उम्र में काफी सफलता अर्जित कर ली है। इन्होंने देश-विदेश में अपनी खास जगह बनाई है। इनका परिवार भी संगीत के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। उनके पिता रमेश ठाकुर संगीत शिक्षक हैं और उन्होंने खुद ही मैथिली को संगीत सिखाया है। मैथिली के दो छोटे भाई हैं- रिशव और आयाची जो कि इनका संगीत के क्षेत्र में उन्हें साथ देते हैं। Manaspath चलता है जिसमें वे और उनके भाई रामचरितमानस के दोहे का पाठ करते हैं। इतना ही नहीं छोटी सी उम्र में ही मैथिली को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा था।

कड़ी मेहनत के दम पर सफलता के मुकाम को किया हासिल

मैथिली घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। लेकिन उन्होंने संगीत के क्षेत्र में लगातार कड़ी मेहनत के दम पर सफलता के मुकाम को हासिल किया है। आज उनके पास नाम के साथ शोहरत भी है।

द राइजिंग स्टार से मिली प्रसिद्धि

उन्हें द राइजिंग स्टार से प्रसिद्धि मिली थी। मैथिली इस शो के बाद यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हो गईं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर मैथिली ठाकुर को 6.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं यूट्यूब पर उनके 5.12 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। 2024 में उन्हें National Creators Award के तहत Cultural Ambassador of the Year की उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्होंने वर्ष 2016 में I Genius Young Singing Star प्रतियोगिता जीती। इसके बाद उन्होंने अपना संगीत एल्बम Ya Rabba जारी किया।

मैथिली ठाकुर की आय

मैथिली लगभग हर महीने 12 से 15 शो करती हैं। जानकारी के मुताबिक, एक शो के लिए वो 5 से 7 लाख रुपये की फीस लेती हैं। इस हिसाब से मैथिली की मंथली इनकम 85 लाख से 1 करोड़ रुपये तक हो जाती हैं। वहीं, मैथिली की नेटवर्थ की बात करें तो वो करोड़ों में है। सोशल मीडिया से भी मैथिली अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं।

मैथिली की शिक्षा

मैथिली का एडमिशन 12-13 साल की उम्र में MCD स्कूल में हुआ, जहां से उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई की। उसके बाद मैथिली ने बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की।12वीं पास करने के बाद मैथिली ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से बैचलर की डिग्री ली।


Next Story