Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लोकगायिका मैथिली ठाकुर बिहार चुनाव में आजमाएंगी हाथ! बीजेपी की टिकट पर लड़ सकती हैं चुनाव, जानें क्यों हो रही है इस बात की चर्चा

Shilpi Narayan
6 Oct 2025 6:30 PM IST
लोकगायिका मैथिली ठाकुर बिहार चुनाव में आजमाएंगी हाथ! बीजेपी की टिकट पर लड़ सकती हैं चुनाव, जानें क्यों हो रही है इस बात की चर्चा
x

पटना। बिहार की लोकगायिका मैथिली ठाकुर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव की धूम है। साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान हो चुका है। इस बीच मैथिली ठाकुर को लेकर खबर आ रही है इस बार वो चुनावी मैदान में उतर सकती है। वहीं मैथिली को लेकर चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि उन्होंने बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान उनके पिता भी साथ में थे। विनोद तावड़े और नित्यानंद राय के साथ जब से उनकी तस्वीर सामने आई है चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

बिहार की रफ्तार को देखकर मैथिली फिर से बिहार आना चाहती हैं

दरअसल, बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने बीते रविवार को अपने एक्स हैंडल से तस्वीरें शेयर कर लिखा कि वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं। आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएं।

मैथिली ने कहा ये

वहीं विनोद तावड़े के इस पोस्ट से संकेत मिल रहा है कि मैथिली चुनाव लड़ सकती हैं। मैथिली ठाकुर ने भी एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूर दृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है। हृदय से सम्मानित और आभारी हूं। श्री नित्यानंद राय जी एवं श्री विनोद श्रीधर तावड़े जी।

कौन हैं मैथिली ठाकुर

मैथिली ठाकुर मधुबनी के बेनीपट्टी की रहने वाली हैं। चुनाव आयोग द्वारा मैथिली ठाकुर को बिहार का 'स्टेट आइकॉन' भी नियुक्त किया गया था। मैथिली ठाकुर अपने दो भाइयों के साथ लोक, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम और तबला में अपने दादा और पिता द्वारा प्रशिक्षित की गई हैं। भारतीय शास्त्रीय और लोक संगीत में प्रशिक्षित मैथिली ठाकुर को 2021 के लिए बिहार के लोक संगीत में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए चुना गया था।

Next Story