
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- लोक गायिका मैथिली...
लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में हुई शामिल, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव, जानें क्या कहा

पटना। लोक गायिका मैथिली ठाकुर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। हालांकि इनके अलावा राजद के कई नेता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। वहीं लोक गायिका को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें अलीनगर सीट से टिकट दिया जाएगा। इस बीच खबर आई थी कि अलीनगर सीट से मौजूदा विधायक पार्टी से नाराज थे।
मेरा उद्देश्य नहीं है कि मुझे चुनाव लड़ना ही है
मैथिली ने कहा कि पटना आना जाना लगा रहता है। उन्होंने कहा कि हर हफ्ते वो यहां आती हैं। बिहार में किसकी सरकार बनेगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला जनता करेगी। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि एनडीए की सरकार के सुधार देखे हैं। मैथिली ठाकुर ने कहा कि मेरा उद्देश्य नहीं है कि मुझे चुनाव लड़ना ही है। पार्टी जो आदेश देगी वो मैं करूंगी। बिहार में किसकी सरकार बनेगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला जनता करेगी। वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के नौकरी देने के ऐलान से जुड़े सवाल पर कहा कि मैं अभी किसी के बारे में कुछ नहीं बोलूंगी। मैं पटना आती जाती रहती हूं। बिहार में मेरा घर है। लोगों से मिलती जुलती रहती हूं।