
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- करूर भगदड़ के बाद विजय...
करूर भगदड़ के बाद विजय के निवास को मिली बम से उड़ाने की धमकी! सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

करूर। तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता से नेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में मची भगदड़ ने पूरे राज्य को हिला दिया है। इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है और करीब 100 लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद विजय के चेन्नई स्थित निवास पर बम की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। इस बीच, मद्रास हाईकोर्ट ने TVK की रैलियों पर रोक लगाने पर विचार शुरू कर दिया है
मौत का आंकड़ा 41 पर पहुंचा
करूर में मची भगदड़ में अब तक 41 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें 18 महिलाएं और 10 बच्चे भी शामिल हैं। करीब 100 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है। तमिलनाडु के डीजीपी जी. वेंकटरमण ने बताया कि कार्यक्रम के लिए 10,000 लोगों की अनुमति थी, लेकिन 27,000 से ज्यादा लोग जुट गए। 1.2 लाख वर्गफुट जगह पर 500 पुलिसकर्मी तैनात थे, जो भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सके।
विजय के निवास पर बम की धमकी
बता दें कि हादसे के बाद विजय के नीलंकरई स्थित घर पर बम धमकी का फोन आया। चेन्नई पुलिस और सीआरपीएफ ने उनके घर की घेराबंदी कर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड से तलाशी अभियान चलाया। अभी तक कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है।
विजय बोले- शोक और असहनीय दर्द
विजय ने हादसे पर कहा कि वह 'शोक और असहनीय दर्द' में हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 20 लाख रुपये और घायलों के लिए 2 लाख रुपये की मदद की घोषणा की।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल TVK की सोशल मीडिया पोस्ट में विजय के दोपहर 12 बजे आने की घोषणा की गई थी, जबकि उन्हें शाम 3 बजे से 10 बजे के बीच आने की अनुमति थी। लोग सुबह 11 बजे से इंतजार कर रहे थे, पर विजय शाम 7:40 बजे पहुंचे। डीजीपी के अनुसार, लोग धूप में भूखे-प्यासे इंतजार कर रहे थे, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई।