Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

FOOTBALL: 13 साल बाद कोई भारतीय बना भारतीय फुटबॉल टीम का कोच, AIFF ने किया नए नाम का ऐलान

Anjali Tyagi
1 Aug 2025 1:52 PM IST
FOOTBALL: 13 साल बाद कोई भारतीय बना भारतीय फुटबॉल टीम का कोच, AIFF ने किया नए नाम का ऐलान
x
पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी के मैनेजर जमील को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति ने तीन सदस्यों की सूची में से चुना है।

नई दिल्ली। एआईएफएफ ने खालिद जमील को भारतीय फुटबॉल टीम का नया कोच नियुक्त किया है। आज एआईएफएफ ने इसका ऐलान किया। खालिद ने 2017 में आइजॉल फुटबॉल क्लब को आई-लीग खिताब दिलाया था। 13 वर्षों में पहली बार किसी भारतीय को भारतीय फुटबॉल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। उनसे पहले 2011-12 में भारत के सावियो मेडेइरा भारतीय टीम के कोच थे।

मनोले मार्केज के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी पोस्ट

मनोले मार्केज ने पिछले महीने से भारतीय फुटबॉल के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय फुटबॉल टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। अब खालिद जमील उनकी जगह लेंगे। हेड कोच की रेस में जमील के अलावा स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्लोवाकिया के मैनेजर स्टीफन टारकोविक शामिल थे। लेकिन अंत में बाजी जमील के हाथ लगी।

तीन सदस्यों की सूची में से चुना गया

बता दें कि पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी के मैनेजर 48 वर्षीय जमील को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति ने तीन सदस्यों की सूची में से चुना है। अन्य दो दावेदार भारत के पूर्व मुख्य कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्टीफन टारकोविक थे। स्टीफन पहले स्लोवाकिया की राष्ट्रीय टीम के कोच थे।

कौन हैं खालिद जमील?

कुवैत में जन्मे 49 साल के खालिद जमील ने अपनी कोचिंग में साल 2017 में आइजॉल फुटबॉल क्लब को आई-लीग खिताब दिलाया था। भारत का ये पूर्व खिलाड़ी इस समय इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी को कोचिंग दे रहा है। जमील को मई में AIFF ने लगातार दूसरे सीजन में AIFF पुरुष कोच ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया था। उन्होंने अपनी कोचिंग में साल 2023-24 के सीजन में जमशेदपुर एफसी को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। अब उनके सामने भारतीय टीम को जीत की पटरी पर लौटाने की चुनौती है।

29 अगस्त के टूर्नामेंट से पहली चुनौती

अपनी नई भूमिका में जमील की पहली चुनौती मध्य एशियाई फुटबॉल संघ (सीएएफए) नेशंस कप है। यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में आयोजित किया जाएगा।

Next Story