
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- एशिया कप के 41 वर्ष के...
एशिया कप के 41 वर्ष के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में टकराएंगे, संडे को महा मुकाबला

नई दिल्ली। एशिया कप t20 टूर्नामेंट में रविवार को भारत-पाकिस्तान से फाइनल मैच खेलेगा। पाकिस्तान ने सुपर 4 के मैच में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। आज भारत का मुकाबला श्रीलंका की टीम से है। श्रीलंका की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान को लगातार दो बार मैच हरा चुका है। दोनों टीम इस टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने-सामने होगी।
आज श्रीलंका से औपचारिक मुकाबला
एशिया कप t20 टूर्नामेंट के सुपर 4 का आखिरी मुकाबला आज भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेला जाएगा। यह मैच औपचारिक मैच होगा। श्रीलंका सुपर चार के अपने दोनों मैच हार कर पहले ही बाहर हो चुकी है। भारत ने सुपर चार के दोनों मुकाबले जीतकर फाइनल में सबसे पहले जगह बनाई थी। श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम से मैच हारी थी। वहीं भारत की टीम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया था।
भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है
जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम श्रीलंका से होने वाले मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। जसप्रीत बुमराह को आराम मिलने की संभावना है। उनके स्थान पर हर्षदीप खेल सकते हैं। वही हर्षित राणा को भी मौका मिल सकता है। विकेटकीपर की बात करें तो संजू सैमसंग को आराम मिल सकता है। उनकी जगह जितेश शर्मा प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू की।