
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तालिबानी सरकार के...
तालिबानी सरकार के विदेश मंत्री का भारत दौरा आज से, अजीत डोभाल से मिलेंगे

नई दिल्ली। तालिबानी सरकार के विदेश मंत्री का भारत दौरा आज से है। वह अजीत डोभाल से मिलेंगे। इस दौरे को लेकर सुरक्षा और क्षेत्रीय रणनीति पर विशेषज्ञों की निगाहें लगी हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वो पीएम मोदी से भी मिल पाएंगे या नहीं। करीब चार वर्ष पूर्व अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद वहां के विदेश मंत्री का यह पहला भारत दौरा है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंधों को नई दिशा
तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर आ रहे हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंधों को नई दिशा देने वाला है। मुत्ताकी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रतिबंधित सूची में शामिल हैं, लिहाजा विशेष छूट मिलने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कर सकते हैं। उनकी भारत यात्रा को सुरक्षा परिषद से मंजूरी मिल गई है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलेंगे
भारत-पाक संबंधों में आए हालिया तनाव के बीच मुत्ताकी का दौरा दक्षिण एशिया के सुरक्षा परिदृश्य के लिए महत्वपूर्ण है और इस पर सुरक्षा विशेषज्ञों की भी निगाहें हैं। भारत दौरे पर मुत्ताकी की मुलाकात विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से होगी।