
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- विदेश मंत्री एस जयशंकर...
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी के इस बयान को सिरे से किया खारिज, जानें क्या कहा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए विदेश मंत्री पर आरोप लगाया था। जिसके बाद जमकर राजनीति शुरू हो गई थी। हालांकि अब विदेश मंत्री ने राहुल के आरोप पर बयान दिया है।
तथ्यों का पूरी तरह से गलत प्रस्तुतीकरण बताया
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े बयान पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया को मंत्रालय ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने राहुल के बयान को तथ्यों को पूरी तरह से गलत प्रस्तुतीकरण बताया है। विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर के खिलाफ लगाए गए उन आरोपों का खंडन किया कि सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया।
पाकिस्तान को शुरुआत में दे दी थी चेतावनी
वहीं विदेश मंत्रालय के एक्सपी डिवीजन के अनुसार, जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद शुरुआती चरण में ही पाकिस्तान को चेतावनी दे दी थी। विदेश मंत्रालय के एक्सपी डिवीजन ने कहा कि विदेश मंत्री ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का प्रारंभिक चरण है। इसे गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।