Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेश की पूर्व महिला कप्तान ने पूर्व चीफ सेलेक्टर पर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप! बीसीबी जांच के लिए समिति करेगा गठित

Shilpi Narayan
7 Nov 2025 12:10 PM IST
बांग्लादेश की पूर्व महिला कप्तान ने पूर्व चीफ सेलेक्टर पर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप! बीसीबी जांच के लिए समिति करेगा गठित
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, महिला टीम की पूर्व कप्तान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जहांआरा ने पूर्व चीफ सेलेक्टर और टीम मैनेजर मंजरुल इस्लाम पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि अब बीसीबी महिला टीम की पूर्व कप्तान जहांआरा आलम की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक समिति गठित करेगा। इसके साथ ही बोर्ड ने समिति को 15 कार्यदिवसों के भीतर अपने निष्कर्ष और सिफारिशें प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई करेगा

बता दें कि बीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा कि बीसीबी ने बांग्लादेश की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की एक पूर्व सदस्य की ओर से टीम से जुड़े कुछ व्यक्तियों द्वारा कथित कदाचार के संबंध में लगाए गए आरोपों पर चिंता व्यक्त की है। यह मामला संवेदनशील है, इसलिए बीसीबी ने आरोपों की जांच के लिए एक समिति गठित करने का फैसला लिया है। यह समिति 15 कार्यदिवसों के भीतर अपने निष्कर्ष और सिफारिशें प्रस्तुत करेगी। वहीं बीसीबी के बयान में कहा गया कि बीसीबी अपने सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और पेशेवर वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। बोर्ड ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लेता है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई करेगा।

उनके साथ अनुचित व्यवहार किया

जहांआरा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि टीम मैनेजर मंजरुल इस्लाम ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया था। वह बगैर इजाजत उनके कंधे पर हाथ रखते और ऐसी निजी बातें करते, जिससे उन्हें असहज महसूस होता। पूर्व सेलेक्टर और मैनेजर हाथ मिलाने के बजाय गले लगाने के लिए उनके पास आते थे। यह उनकी टीम की साथियों और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद होता था। जहांआरा के अनुसार उन्होंने इसकी शिकायत बीसीबी के पूर्व निदेशक शफीउल इस्लाम नादेल और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी से की थी।

Next Story