Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को लेकर पूर्व कोच ने बीसीसीआई को दी सलाह, कहा-सचिन की तरह संभालकर रखें, जानें ऐसा क्यों कहा

Varta24 Desk
3 May 2025 7:30 PM IST
युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को लेकर पूर्व कोच ने बीसीसीआई को दी सलाह, कहा-सचिन की तरह संभालकर रखें, जानें ऐसा क्यों कहा
x

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी का नाम आज हर किसी के जुबान पर है। वैभन ने महज कुछ ही मैच में खलने के बाद कई रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। यहां तक कि वैभव के बल्ले आईपीएल 2025 में धूम मचा रहे हैं। 14 साल के वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ा था। इस शतक के साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे।

पृथ्वी-विनोद कांबली जैसा हाल ना हो जाए

बता दें कि वैभव ने छोटी उम्र में बड़ी पहचान बना ली है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। इस बीच भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने बीसीसीआई को वैभव को सचिन की तरह संभालकर रखने की सलाह दी है और पृथ्वी-विनोद कांबली जैसा हाल ना हो जाए इसको लेकर उन्हें चेतावनी दी।

वैभव को प्रतिभा का सही मार्गदर्शन और सुरक्षा मिलनी चाहिए

भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने बीसीसीआई को चेतावनी देते हुए कहा कि वैभव सूर्यवंशी को संभालकर रखें। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली और पृथ्वी शॉ का उदाहरण देते हुए कहा है कि वैभव को सही तरीके से संभालना होगा। नहीं तो, उनका करियर भी बर्बाद हो सकता है। वहीं चैपल ने अपने इस पोस्ट में आगे कहा कि वैभव को प्रतिभा का सही मार्गदर्शन और सुरक्षा मिलनी चाहिए। उसे सिर्फ मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

तेंदुलकर सबसे महान खिलाड़ियों में से एक

बता दें कि विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर ने साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं तेंदुलकर की बात करे तो वो अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं जबकि विनोद कांबली की बात करे तो वह अब गुमशुदा जिंदगी जीने लगे हैं।

Next Story