Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रोहित शर्मा पर सहायक कोच के दिए बयान को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कसा तंज! कहा-उनकी टिप्पणी पर उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए...

Shilpi Narayan
17 Jan 2026 12:39 PM IST
रोहित शर्मा पर सहायक कोच के दिए बयान को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कसा तंज! कहा-उनकी टिप्पणी पर उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए...
x

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने रोहित शर्मा पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। रयान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में रोहित के प्रदर्शन को लेकर कहा था कि उनकी तैयारी पर्याप्त नहीं थी और विकेट भी आसान नहीं थे, जिसके चलते उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब रयान को निशाने पर लिया गया है। उनपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने तंज कसा है।

उनकी टिप्पणी पर उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए

दरअसल, रयान के इस बयान से तिवारी काफी नाराज हुए और उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की उपलब्धियों का एक प्रतिशत भी रयान के करियर से मेल नहीं खाता। उन्होंने सहायक कोच से अपील की है कि ऐसे नकारात्मक और हतोत्साहित करने वाले बयान देने से बचें। मनोज तिवारी ने कहा कि सभी सम्मान के साथ, मैं रयान टेन डोशेट से कहना चाहता हूं कि वह चार साल तक मेरे साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में थे। वह एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन उनकी टिप्पणी पर उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने नीदरलैंड्स के लिए भी क्रिकेट खेला है, लेकिन उनकी उपलब्धियां रोहित शर्मा के मुकाबले अत्यंत क्षीण हैं, चाहे वह बल्लेबाजी की बात हो या कप्तानी की।

खिलाड़ियों के लिए हतोत्साहित करने वाला बयान

तिवारी ने आगे कहा कि रोहित ने अपने खेल से देश को चैम्पियंस ट्रॉफी जैसी जीत के माध्यम से खुशियां दी हैं, और टीम के भीतर इस प्रकार के बयान देना खिलाड़ियों के लिए हतोत्साहित करने वाला है। यह समझ में नहीं आता कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा। मुझे लगता है कि उन्हें इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए और ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में रोहित शर्मा ने क्रमशः 26 और 24 रन बनाये हैं जबकि उनकी हालिया फॉर्म अच्छी रही है। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक बनाया, और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दो शानदार अर्धशतक लगाए।

रोहित बड़े स्कोर के लिए रहेंगे उत्साहित

बता दें कि सीरीज का आखिरी मैच खेलने के दौरान रोहित बड़े स्कोर के लिए उत्साहित रहेंगे और अपने आलोचकों को एक ठोस जवाब देने की कोशिश करेंगे। यह ध्यान देने योग्य है कि सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार, 18 जनवरी को इंदौर में होने जा रहा है। इस मैच में रोहित एक बड़ी पारी खेलकर अपनी प्रतिभा साबित करना चाहेंगे।

Next Story