Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पूर्व मंत्री सुरेश वरपुडकर बीजेपी में हुए शामिल, कांग्रेस को लगा झटका

Aryan
30 July 2025 12:03 PM IST
पूर्व मंत्री सुरेश वरपुडकर बीजेपी में हुए शामिल, कांग्रेस को लगा झटका
x
भारत के दृष्टिकोण को और मजबूती के साथ नई दिशा मिलेगी

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरेश वरपुडकर ने कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सुरेश वरपुडकर के इस कदम से बीजेपी को मजबूती मिलेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने सुरेश वरपुडकर का स्वागत किया।

बीजेपी को मिलेगी मजबूती

रवींद्र चव्हाण ने कहा कि सुरेश वरपुडकर समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें प्रेरित किया बीजेपी में आने के लिए। समाज सेवा को और मजबूती देने के लिए सुरेश वरपुडकर ने बीजेपी जॉइन किया। उनके बीजेपी में शामिल होने से विकसित महाराष्ट्र और भारत के दृष्टिकोण को और मजबूती के साथ नई दिशा मिलेगी। सुरेश वरपुडकर का राजनीतिक अनुभव परभणी में बीजेपी की संगठनात्मक ताकत को बढ़ाएगा। बीजेपी में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को उचित सम्मान दिया जाता है।

पूर्व मंत्री सुरेश वरपुडकर ने कहा

पूर्व मंत्री सुरेश वरपुडकर ने कहा कि वह बीजेपी की विकासशील नीतियों का समर्थन करने के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, सभी के सहयोग से मैं पार्टी की विचारधारा का प्रसार करने और इसके विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

बता दें, महाराष्ट्र के कई जिलों में अब नगर निगम चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ दल हो या विपक्षी दल, सब अपनी मजबूती सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं। वहीं नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।


Next Story