Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं जिंदा, बहन उज्‍मा खान ने की पुष्टि...

Aryan
2 Dec 2025 7:05 PM IST
पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं जिंदा, बहन उज्‍मा खान ने की पुष्टि...
x
भाई से मिलने के बाद बहन उज्‍मा खान ने मीडिया को बताया कि इमरान खान जिंदा हैं और उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा और मौत की अटकलों पर ब्रेक लग गया है। दरअसल उनकी बहन उज्‍मा खान ने आज यानी मंगलवार को रावलपिंडी की अडियाला जेल में अपने भाई इमरान से मुलाकात की।

बहन उज्‍मा खान ने की पुष्टि

भाई से मिलने के बाद बहन उज्‍मा खान ने मीडिया को बताया कि इमरान खान जिंदा हैं और उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है। बता दें कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों के बीच अपने नेता की सलामती को लेकर बेचैन थे। पिछले कुछ दिनों से सरकार द्वारा किए गए सख्त क्रेकडाउन और सूचनाओं के ब्लैकआउट के कारण सोशल मीडिया पर इमरान खान को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही थी। कुछ रिपोर्ट्स में उनकी जान को खतरा होने या अज्ञात स्थान पर ले जाने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन अब इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लग गया है।

Next Story