Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पंजाब के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी, 12 पेज का सुसाइड नोट मिला, अधिकारी से ठगे गए थे 8 करोड़

Shilpi Narayan
22 Dec 2025 4:47 PM IST
पंजाब के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी, 12 पेज का सुसाइड नोट मिला, अधिकारी से ठगे गए थे 8 करोड़
x

पटियाला। पंजाब के पटियाला से एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल अमर सिंह चहल घर में गंभीर रूप से घायल हालत में मिले हैं। परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए पटियाला के पार्क हॉस्पिटल में पहुंचाया है। जहां डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गई है। उनकी स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी है।

12 पेज का सुसाइड नोट हुआ बरामद

बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यों की पूरी तरह से जांच की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की और जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं। साथ ही परिजनों और संबंधित लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। वहीं पुलिस को घटनास्थल से एक 12 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें ऑनलाइन ठगी के कारण आर्थिक परेशानियों की बात कही गई है।

पंजाब के डीजीपी के नाम लिखा लेटर

ठगी की वारदात के बाद से वे बहुत परेशान रहने लगे थे। इसी बात का जिक्र उन्होंने 12 पेज के सुसाइड नोट में किया है। उन्होंने पंजाब के डीजीपी के नाम यह लेटर लिखा है जिसमें इस मामले में तुरंत ध्यान देने की अपील की गई है। वहीं अमर सिंह चहल के परिजनों का कहना है कि उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदात हुई थी जिसमें ठगों ने उनसे 8 करोड़ रुपये ठग लिए थे।

Next Story