Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अवैध इमारतों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वसई-विरार के पूर्व नगर आयुक्त गिरफ्तार

DeskNoida
13 Aug 2025 9:53 PM IST
अवैध इमारतों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वसई-विरार के पूर्व नगर आयुक्त गिरफ्तार
x
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को वसई-विरार के पूर्व नगर आयुक्त अनिल पवार और तीन अन्य लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। यह मामला वसई-विरार में अवैध इमारतों के निर्माण से जुड़ा है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को वसई-विरार के पूर्व नगर आयुक्त अनिल पवार और तीन अन्य लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। यह मामला वसई-विरार में अवैध इमारतों के निर्माण से जुड़ा है। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में एक टाउन प्लानर और दो बिल्डर — सीताराम और अरुण गुप्ता शामिल हैं।

अधिकारियों के अनुसार, पवार की भूमिका 41 अवैध इमारतों के निर्माण से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग में सामने आई। ये इमारतें वसई के अचोले इलाके में बनाई गई थीं, जो डंपिंग ग्राउंड और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए आरक्षित भूमि पर स्थित थीं। बाद में इन इमारतों को नगर निगम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।

गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को स्वास्थ्य जांच के लिए मुंबई के जे जे अस्पताल ले जाया गया। उन्हें गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

पिछले महीने ईडी ने पवार के विरार स्थित बंगले और मुंबई व नासिक में उनके आवासों सहित कई स्थानों पर छापेमारी की थी। ये छापे उस दिन के अगले दिन मारे गए थे, जब पवार को वसई-विरार नगर निगम में उनके ट्रांसफर के बाद विदाई दी गई थी।

Next Story