Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वॉशरूम में बेहोश होने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती

Shilpi Narayan
12 Jan 2026 5:50 PM IST
वॉशरूम में बेहोश होने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती
x

नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पिछले सप्ताह दो बार बेहोश होने के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका एमआरआई किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को धनखड़ को वॉशरूम में दो बार बेहोशी का दौरा पड़ा। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि आज उन्हें एम्स ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें जांच के लिए भर्ती करने की सलाह दी।

धनखड़ पहले भी कई बार हो चुके हैं बेहोश

बता दें कि धनखड़ पहले भी कई बार बेहोश हो चुके हैं, जिनमें कच्छ का रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली की घटनाएं शामिल हैं। जहां वह उपराष्ट्रपति के रूप में सार्वजनिक कार्यक्रमों में गए थे। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था।

मानसून सत्र में 21 जुलाई को दिया था इस्तीफा

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई 2025 को शुरु हुआ था। राज्यसभा के सभापति दिन में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन किया था। उसी रात को उपराष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर धनखड़ का इस्तीफा आ गया। इस इस्तीफे में उन्होंने सेहत का हवाला दिया था। उनके अचानक इस्तीफे पर तब विपक्ष सवाल उठाए थे और कहा था कि इसके पीछे सेहत नहीं कुछ और वजह लगती है। हालांकि इस पर धनखड़ की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Next Story