Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजस्थान में सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत, 60 से अधिक बच्चे मलबे में दबे

Aryan
25 July 2025 9:57 AM IST
राजस्थान में सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत, 60 से अधिक बच्चे मलबे में दबे
x
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

झालावाड़। राजस्थान में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 60 से अधिक बच्चे मलबे में दब गए जबकि सात बच्चों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब स्कूल में प्रार्थना सभा चल रही थी। सूचना पर पहुंचे पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकलने का काम शुरू किया। कुछ बच्चों को मलबे से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची।

झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में घटना हुई

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से भयावह हादसा हुआ। प्रार्थना सभा के दौरान गिरी छत के मलबे में 60 से अधिक बच्चे दब गए। स्कूल की बिल्डिंग की छत अचानक गिरने से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

JCB की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी

घायल बच्चों को मनोहर थाना CHC लाया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे हैं। एकजुट होकर सभी मलबा हटाने में जुटे हुए हैं।

Next Story