Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेज रफ्तार कार की टक्कर से चार कांवड़ियों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, विरोध में किया हाईवे जाम

Aryan
23 July 2025 10:00 AM IST
तेज रफ्तार कार की टक्कर से चार कांवड़ियों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, विरोध में किया हाईवे जाम
x
विरोध में परिजनों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाया पुलिस ने समझाया

ग्वालियर। तेज रफ्तार कार ने ग्वालियर में आधा दर्जन कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना में चार कांवड़ियों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं चार कांवड़ियों के शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी। इस घटना के विरोध में लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाया। सभी कांवड़ यात्री जलभर कर लौट रहे थे।

मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दर्दनाक हादसा देखने को मिला। एक कार ने कांवड़ियों को बुरी तरह से रौंद दिया। यह हादसा ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड पर शीतला माता मंदिर चौराहे के पास हुआ। इस हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद कांवड़ियों के परिवार वाले भी मौके पर इकट्ठा हो गए और हाईवे पर जाम लगा दिया।

कार के नीचे एक शव फंसा मिला

पुलिस के अनुसार, कार 6 कांवड़ियों को रौंदते हुए निकली और गड्ढे में जा गिरी। इस दौरान कार के नीचे एक शव फंसा मिला। पुलिस ने जब कार को पलटा, तो शव बुरी तरह से कुचल चुका था। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवक की लाश को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान पूरन, रमेश, दिनेश और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। वहीं, हरगोविंद और प्रह्लाद हादसे में बुरी तरह से घायल हैं, जिनका जनारोग्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी

पुलिस के अनुसार शिवपुरी लिंक रोड पर पहुंचे तो तेज रफ्तार ग्लांजा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी और अचानक कार का टायर फट गया। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से टकराते हुए गड्ढे में जा गिरी।

सभी मृतक आपस में रिश्तेदार

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएसपी रोबिन जैन समेत तीन थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, सभी मृतक एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। यह सिमरिया से चक गांव के रहने वाले थे।

Next Story