Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ऑनलाइन डेटिंग एप पर समलैंगिक युवक से दोस्ती पड़ी मंहगी, दोनों ने बनाए यौन संबंध, शादीशुदा युवक हुआ HIV संक्रमित

Aryan
17 Nov 2025 9:00 PM IST
ऑनलाइन डेटिंग एप पर समलैंगिक युवक से दोस्ती पड़ी मंहगी, दोनों ने बनाए यौन संबंध, शादीशुदा युवक हुआ HIV संक्रमित
x
काफी इलाज कराने के बाद भी सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे एचआईवी की जांच कराने की सलाह दी।

पानीपत। आजकल ऑनलाइन डेटिंग एप पर बहुत लोग दोस्ती और प्यार करते हैं। ऐसा ही एक मामला शादीशुदा युवक के साथ हुआ। उसने ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिये समलैंगिक युवक से दोस्ती कर ली। इसके बाद दोनों के बीच कई बार यौन संबंध हुए। इसमें अफसोस की बात यह है कि इस दौरान वह एचआईवी संक्रमित हो गया। यह खुलासा युवक की तबीयत बिगड़ने पर हुआ, जब उसकी एआरटी सेंटर में जांच की गई।

एआरटी सेंटर के काउंसलर ने दी जानकारी

एआरटी सेंटर के काउंसलर ने बताया कि इस तरह के मामले रोज बढ़ रहे हैं। ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं। एआरटी सेंटर के काउंसलर ने बताया कि यह मामला सनौली रोड का है। लगभग 38 साल का युवक लंबे वक्त से बीमार था। जब उसकी एचआईवी जांच की गई तो वह संक्रमित मिला। युवक की एआरटी सेंटर पर कांउसिलिंग के समय यह बात सामने आई।

पीड़ित ने कई बार यौन संबंध बनाए थे

पीड़ित युवक ने बताया कि वह शादीशुदा है। लेकिन ही कुछ समय पहले उसने ऑनलाइन डेटिंग एप पर एक युवक से दोस्ती हो गई थी। इसके बाद दोनों की इतनी गहरी हो गई, कि उन्होंने कई बार संबंध बनाए। जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो अस्पताल गया। लेकिन काफी इलाज कराने के बाद भी सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे एचआईवी की जांच कराने की सलाह दी। इसके बाद एआरटी सेंटर पर एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि हुई।


Next Story