Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कलाम और पीएम मोदी से लेकर इस दिग्गज की फिल्म से गूंज उठेगा बॉक्स ऑफिस, आने वाली है ये 10 बायोपिक, जानकर हो जाएंगे फिल्म के लिए उत्सुक

Shilpi Narayan
12 Jan 2026 1:20 AM IST
कलाम और पीएम मोदी से लेकर इस दिग्गज की फिल्म से गूंज उठेगा बॉक्स ऑफिस, आने वाली है ये 10 बायोपिक, जानकर हो जाएंगे फिल्म के लिए उत्सुक
x

मुंबई। ऐसा लगता है साल 2026 बॉलीवुड के लिए काफी खास रहने वाला है। दरअसल, इस साल एक से बढ़कर एक फिल्म पर्दे पर आने वाली है। इसमें से कुछ फिल्म ऐसी है जिसका पहले से ही फैंस इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बॉलीवुड और साउथ कई शानदार बायोपिक्स लेकर आ रहे हैं। राजकुमार राव, विक्रांत मैसी, श्रद्धा कपूर से लेकर तृप्ति डिमरी तक, अलग-अलग दिग्गजों की बायोपिक में लीड रोल अदा करते नजर आएंगे। लेकिन इन बायोपिक्स की रिलीज डेट से अभी पर्दा नहीं उठा है।

'ईठा' में दिखेंगी श्रद्धा कपूर

'छावा' डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर मराठी लोक कलाकार विथाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक 'ईठा' बना रहे हैं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी। सिद्धांत चतुर्वेदी हिंदी और मराठी सिनेमा के एक महान निर्देशक वी शांताराम की बायोपिक में दिखाई देंगे। फिल्म से उनका पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी की बन रही है बायोपिक

दिग्गज साइंटिस्ट एपीजे अब्दुल कलाम की भी बायोपिक बन रही है। इस फिल्म में धनुष मुख्य भूमिका अदा करने वाले हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक बन रही है जिसका नाम 'मां वंदे' है। इस फिल्म में उन्नी मुकुंदन लीड रोल अदा करने वाले हैं। वहीं जॉन अब्राहम 'मारिया आईपीएस' में मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे। ये फिल्म पूर्व आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया की बायोपिक है, जो 1993 के मुंबई बम धमाकों और 26/11 आतंकी हमलों जैसी हाई-प्रोफाइल जांचों के लिए जाने जाते थे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं।

विक्रांत मैसी इस बायोपिक में आएंगे नजर

राजकुमार राव उज्जवल निकम की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। उज्जवल निकम ने विशेष लोक अभियोजक के रूप में 26/11 के आतंकवादी अजमल कसाब को दोषी ठहराया था। उन पर बन रही ये फिल्म 2026 के सेकेंड हाफ में रिलीज हो सकती है। विक्रांत मैसी आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की बायोपिक 'व्हाइट' में लीड रोल अदा करते नजर आएंगे। ये फिल्म कोलंबिया के 52 साल पुराने गृहयुद्ध को खत्म करने में श्री श्री रविशंकर की भूमिका पर बेस्ड होगी।

परवीन बाबी की बायोपिक में दिखेंगी तृप्ति डिमरी

'राजा शिवाजी' छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी पर बेस्ड है। फिल्म में रितेश देशमुख लीड रोल में होंगे। ये फिल्म 1 मई 2026 को थिएटर्स में दस्तक देगी। दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' बनकर तैयार है। इसमें अनुष्का शर्मा लीड रोल में होंगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट पर कोई अपडेट नहीं है। तृप्ति डिमरी दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बाबी की बायोपिक में नजर आ सकती हैं। ये एक सीरीज होगी जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।


Next Story