Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आज से तुम स्टेज पर नहीं नाचोगी...और प्रेमिका को मार दी गोली, पूरा मामला जानकर कहेंगे यह कैसा इश्क?

Aryan
12 Dec 2025 8:30 PM IST
आज से तुम स्टेज पर नहीं नाचोगी...और प्रेमिका को मार दी गोली, पूरा मामला जानकर कहेंगे यह कैसा इश्क?
x
लखनऊ के पारा की कांशीराम कॉलोनी में एक प्रेमी ने अपनी डांसर प्रेमिका पर गोली चला दी।

लखनऊ। लखनऊ से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल लखनऊ के पारा की कांशीराम कॉलोनी में एक शराबी प्रेमी ने अपनी डांसर प्रेमिका पर गोली चला दी। जिससे उसकी प्रेमिका घायल हो गई। प्रेमिका खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। घायल युवती को तुरंत लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

प्रेमी स्टेज डांस करने से मना करता था

जानकारी के अनुसार, प्रेमी स्टेज डांस करने से मना करता था। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया, उसके बाद आरोपी ने प्रेमिका के दाहिने हाथ में गोली मार दी। बता दें कि यह घटना सदरौना कांशीराम कॉलोनी के मकान संख्या 14/13 की है, जहां लक्ष्मी थापा लवली (21) अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहती है।

एक साल से था प्रेम प्रसंग

दरअसल लवली का सरोजनीनगर के गौरी बाजार, एचडीएफसी बैंक के पास रहने वाले आकाश कश्यप से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने जानकारी दी कि आकाश अपराधी प्रवृत्ति का है और इसी वजह से लवली ने उससे बात करना बंद कर दिया था।

आकाश शराब के नशे में लवली के कमरे पर पहुंचा

इसी बात से आकाश नाराज था। वह शराब के नशे की हालत में लवली के कमरे पर पहुंचा। दरवाजा खुलते ही वह मारपीट पर उतारू हो गया। विवाद बढ़ने पर आकाश ने कमरे के अंदर ही अवैध तमंचा निकालकर लवली पर गोली चला दी। बता दें कि लवली के गोली दाहिने हाथ में कंधे के पास लगी थी।

प्रेमी आकाश हुआ फरार

युवती की चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे लेकिन तब तक आकाश अपनी काली स्कॉर्पियो कार में सवार होकर भाग गया था। इस घटना के बाद पड़ोसी पंडित ने घायल लवली को स्कूटी से लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया।

इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि घायल की बहन राधिका की तहरीर पर आरोपी आकाश कश्यप के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही आकाश कश्यप की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी है।


Next Story