Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपीआई से लेकर एलपीजी गैस की कीमतों तक... रोजमर्रा की इन चीजों में आज से बदलाव, जानें क्या-क्या बदला

Anjali Tyagi
1 Aug 2025 1:21 PM IST
यूपीआई से लेकर एलपीजी गैस की कीमतों तक... रोजमर्रा की इन चीजों में आज से बदलाव, जानें क्या-क्या बदला
x
यूपीआई यूजर के लिए अच्छी खबर भी है और वो ये है कि 2 हजार रुपये से अधिक की यूपीआई ट्रांजेक्शन पर जीएसटी लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

नई दिल्ली। हर महीना नए बदलावों को लेकर आता है। ऐसे में एक अगस्त से भी कुछ ऐसे नियमों में बदलाव हो रहा है। महीने की शुरुआत के साथ ही देश में ऐसे कई नियम लागू होंगे, जिनका सीधा असर आपकी जेब, ट्रांजेक्शन और बजट पर पड़ेगा। इनमें यूपीआई बैलेंस चेक, ऑटोपे लेनदेन की टाइमिंग, बैंकिंग संशोधन कानून, अमेरिकी टैरिफ के लागू होने सहित कई नियम शामिल हैं, जो आज से लागू हो रहे हैं।

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती

जानकारी के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 33.50 रुपये की कमी की गई है, जो 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी। नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में 1 अगस्त से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1631.50 रुपये हो जाएगी, जिसकी मौजूदा कीमत 1665.00 रुपये है। लेकिन आम उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों के दामों की समीक्षा की जाती है। इस बार बदलाव केवल कमर्शियल सिलेंडर पर सीमित रहा है।

UPI यूजर्स के लिए नया नियम

अगर आप दिनभर Paytm, PhonePe या Google Pay जैसे ऐप्स से ट्रांजेक्शन करते हैं, तो 1 अगस्त से आपको इसके नए नियमों का पालन करना होगा। NPCI ने UPI सिस्टम को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए कुछ नई सीमाएं तय की हैं। दरअसल अब आप एक दिन में केवल 50 बार बैलेंस चेक कर पाएंगे। बैंक खातों की सूची सिर्फ 25 बार ही देख पाएंगे।

ऑटोपे लेनदेन के समय में हो गया बदलाव

किस्त, म्यूचुअल फंड एसआईपी और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे बार-बार होने वाले यूपीआई ऑटोपे लेनदेन अब सिर्फ गैर व्यस्त समय में ही पूरे किए जाएंगे। ऑटोपे लेनदेन का समय सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद होगा। इसका मतलब है कि अगर आपका नेटफ्लिक्स का बिल सुबह 11 बजे कटता था तो अब वह पहले या बाद में कट सकता है। इसी तरह आपका यूपीआई भुगतान असफल हो जाता है तो उसका स्टेटस चेक करने के लिए सिर्फ तीन मौके मिलेंगे। हर कोशिश के बीच 90 सेकंड का इंतजार करना होगा।

पैसे भेजते समय दिखेगा रकम प्राप्त करने वाले का नाम

गलत भुगतान होने से बचने के लिए अब आपको पैसे भेजते समय हमेशा रकम प्राप्त करने वाले का नाम दिखाई देगा। जिससे सभी को बहुत मदद मिलेगी। साथ ही गलत लेन-देन से बचा जा सकेगा।

बैंकिंग संशोधन कानून आज से हुआ लागू

बता दें कि बैंकिंग कानून अधिनियम, 2025 के प्रमुख प्रावधान एक अगस्त से लागू होंगे। संशोधित कानून का उद्देश्य बैंक प्रशासन को बेहतर बनाना व जमाकर्ताओं और निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सरकारी बैंकों में लेखा-परीक्षा में सुधार करना और सहकारी बैंकों में निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाना है। अब सरकारी बैंकों को बिना दावे वाले शेयरों, ब्याज और बॉन्ड राशि को निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष में स्थानांतरित करने की मंजूरी होगी।

2 हजार रुपये से अधिक की UPI ट्रांजेक्शन पर कोई GST नहीं

यूपीआई यूजर के लिए अच्छी खबर भी है और वो ये है कि 2 हजार रुपये से अधिक की यूपीआई ट्रांजैक्शन पर जीएसटी लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। हाल ही में इस तरह की कुछ खबरें सामने आईं थी, जिसके बाद 22 जुलाई को राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इस बारे में कहा कि जीएसटी काउंसिल ने यूपीआई ट्रांजैक्शंस पर जीएसटी लगाने की कोई सिफारिश नहीं की है।

Next Story