Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पुरानी गाड़ियों पर ईंधन प्रतिबंध तकनीकी कारणों से संभव नहीं: दिल्ली सरकार

DeskNoida
3 July 2025 10:40 PM IST
पुरानी गाड़ियों पर ईंधन प्रतिबंध तकनीकी कारणों से संभव नहीं: दिल्ली सरकार
x
यह जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि इस कदम को लेकर लोगों में असंतोष है और सरकार उनके साथ खड़ी है।

दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को पत्र लिखकर कहा है कि पुरानी गाड़ियों पर ईंधन प्रतिबंध तकनीकी चुनौतियों और जटिल व्यवस्थाओं के कारण व्यावहारिक रूप से लागू करना संभव नहीं है।

यह जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि इस कदम को लेकर लोगों में असंतोष है और सरकार उनके साथ खड़ी है।

सरकार ने सुझाव दिया है कि यदि प्रतिबंध लागू करना ही है तो इसे पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में समान रूप से लागू किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने पुरानी गाड़ियों के लिए सख्त मानदंड तय कर दिए थे।

दिल्ली सरकार ने 1 जुलाई से उन गाड़ियों के लिए ईंधन प्रतिबंध की घोषणा की थी जो ‘एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स’ की श्रेणी में आती हैं। इनमें 10 साल या उससे ज्यादा पुराने डीजल वाहन और 15 साल या उससे ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहन शामिल हैं, जिन्हें अदालत के आदेशों के अनुसार सड़क पर चलने की अनुमति नहीं है।

परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे पुराने वाहनों को जब्त करना शुरू कर दिया है, जो ईंधन भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं।

Next Story