Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

G-20 Summit: पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से की मुलाकात, भारत-इटली के मजबूत संबंधों में प्रगाढ़ता पर किया संतोष जाहिर

Shilpi Narayan
22 Nov 2025 4:10 PM IST
G-20 Summit: पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से की मुलाकात, भारत-इटली के मजबूत संबंधों में प्रगाढ़ता पर किया संतोष जाहिर
x

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की है। दोनों नेता एक दूसरे से गर्मजोशी से मिले। साथ ही एक दूसरे का हालचाल जाना। वहीं भारत-इटली के मजबूत संबंधों में प्रगाढ़ता पर संतोष जाहिर किया। मुलाकात में दोनों ने रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।

मोदी-मेलोनी की सकारात्मक छवि ने वैश्विक मंच को नई ऊर्जा दी

हाल ही में रियो डी जेनेरो जी-20 में हुई उनकी चर्चा का जिक्र करते हुए, 2025-29 के लिए संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक व्यापार जैसे मुद्दों पर भी विचार साझा किए। यह मुलाकात भारत-इटली संबंधों की मजबूती का प्रतीक है। 2024 में जी-7 और जी-20 में हुई बैठकों के बाद यह तीसरी प्रमुख आमने-सामने की चर्चा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहिष्कार के साये में चल रहे सम्मेलन में मोदी-मेलोनी की सकारात्मक छवि ने वैश्विक मंच को नई ऊर्जा दी। सम्मेलन 23 नवंबर तक चलेगा, जहां ग्लोबल साउथ की आवाज मजबूत होगी।

दोनों नेता मुस्कुराते हुए नजर आए

दरअसल, जी-20 के सम्मेलन स्थल पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामफोसा ने स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेता मुस्कुराते हुए नजर आए और एक दूसरे का हालचाल पूछा। पीएम मोदी का यह स्वागत काफी गर्मजोशी वाला रहा।

Next Story