Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

द्वारका में नीटू डाबोडिया गैंग से जुड़े गैंगस्टर को पिस्टल के साथ गिरफ्तार

DeskNoida
10 Aug 2025 10:29 PM IST
द्वारका में नीटू डाबोडिया गैंग से जुड़े गैंगस्टर को पिस्टल के साथ गिरफ्तार
x
गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को द्वारका में पकड़ा गया। उसके पास से इटली निर्मित सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

दिल्ली पुलिस ने नीटू डाबोडिया गैंग से जुड़े एक शातिर अपराधी को द्वारका से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 33 वर्षीय देव वर्त के रूप में हुई है, जो पिछले महीने outer दिल्ली के कंझावला क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में वांछित था।

पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को द्वारका में पकड़ा गया। उसके पास से इटली निर्मित सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

मामला 30 और 31 जुलाई की दरमियानी रात का है, जब माजरा डाबस इलाके में एक व्यक्ति के घर के बाहर व्यक्तिगत विवाद के चलते कई राउंड फायरिंग की गई थी। इसके बाद कंझावला थाने में केस दर्ज हुआ। शुरुआती जांच में देव का नाम सामने आया।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले कुख्यात गैंगस्टर नीटू डाबोडिया से जुड़ा था, जिसकी 2013 में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। सूचना मिली थी कि आरोपी द्वारका में अपने एक साथी से मिलने आएगा, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में देव ने स्वीकार किया कि वह पहले भी हत्या और रंगदारी के मामलों में शामिल रहा है और इलाके में गैंग की गतिविधियों को फिर से सक्रिय करना चाहता था। उसने बताया कि पिछले महीने माजरा डाबस में फायरिंग कर उसने डर का माहौल बनाने और दबदबा कायम करने की कोशिश की।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी 10वीं कक्षा छोड़ चुका है और 2019 में उसकी शादी हुई थी। 2012 में उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर रोहित नामक व्यक्ति की हत्या की थी, जिसके लिए उसे 10 महीने जेल में रहना पड़ा। 2013 में उसने अपने एक साथी के साथ मंजीत नाम के व्यक्ति से रंगदारी मांगी थी, जिसके लिए भी उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

Next Story