Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गुजरात में गरबा विवाद: मस्जिद के पास बोर्ड लगाकर 'गरबा बैन' करने पर दो मुस्लिम नेता बुक

DeskNoida
17 Sept 2025 1:00 AM IST
गुजरात में गरबा विवाद: मस्जिद के पास बोर्ड लगाकर गरबा बैन करने पर दो मुस्लिम नेता बुक
x
इस बोर्ड पर "मुस्लिम पंच" का नाम लिखा गया था। जैसे ही इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, बजरंग दल के नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

नवरात्रि शुरू होने से ठीक पहले गुजरात के खेड़ा जिले में गरबा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मातर कस्बे के नानी भागोल इलाके में मस्जिद, मदरसा और दरगाह के पास एक बोर्ड लगाया गया, जिसमें सार्वजनिक स्थान पर गरबा खेलने पर सख्त पाबंदी का उल्लेख किया गया था। इस बोर्ड पर "मुस्लिम पंच" का नाम लिखा गया था।

जैसे ही इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, बजरंग दल के नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि बोर्ड पर लिखी बातें हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं।

पुलिस ने दर्ज की FIR

पुलिस ने इस मामले में मुस्लिम पंच के अध्यक्ष अय्यूबखान पठान और उपाध्यक्ष इसुबमिया खोखर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दोनों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों द्वारा किसी धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप है।

डेप्युटी एसपी वी.आर. वाजपेयी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद स्थानीय निवासियों ने स्वेच्छा से बोर्ड हटा दिया।

गरबा और नवरात्र का महत्व

गरबा गुजरात से उत्पन्न एक पारंपरिक और धार्मिक लोक नृत्य है, जो नवरात्रि महोत्सव का अभिन्न हिस्सा माना जाता है। यह उत्सव इस साल 22 सितंबर से शुरू होगा और राज्य भर में धूमधाम से मनाया जाएगा।

Next Story