Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Gayaji Gangrape: होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला के साथ एम्बुलेंस में गेंगरेप, तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार में राक्षस राज!

Shilpi Narayan
26 July 2025 5:44 PM IST
Gayaji Gangrape: होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला के साथ एम्बुलेंस में गेंगरेप, तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार में राक्षस राज!
x
पीड़िता ने पुलिस को बताया-एम्बुलेंस में 3 से 4 लोग थे, उन्होंने बेहोशी की हालत में मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया।

गयाजी। बिहार के गयाजी जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसने महिला सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है। जानकारी के अनुसार होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान एक महिला बेहोश हो गई। आरोप है कि उसे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में एम्बुलेंस चालक और तकनीशियन ने मिलकर महिला के बलात्कार किया। वहीं घटना बाद जमकर बवाल हुआ।

चालक और कर्मियों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

इस घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पीड़िता के जरिए घटना की जानकारी दी गई। सूचना के 2 घंटे के अंदर एंबुलेंस चालक विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता ने बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान चलती एंबुलेंस के अंदर चालक और कर्मियों ने रेप की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

साक्ष्य संकलन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया

वहीं उनका कहना है कि एफएसएल की टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए दोनों अभियुक्तों की पहचान की गई। इस मामले में बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है जबकि एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच कराते हुए आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा।

डॉक्टरों को अपने साथ हुए बलात्कार की जानकारी दी

बता दें कि 26 वर्षीय पीड़िता इमामगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। एम्बुलेंस में दो युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। उसने पुलिस को बताया- एम्बुलेंस में 3 से 4 लोग थे, उन्होंने बेहोशी की हालत में मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया। कहा जा रहा अस्पताल पहुंचने के बाद जब लड़की को होश आया, तो उसने अस्पताल के डॉक्टरों को अपने साथ हुए बलात्कार की जानकारी दी।

बिहार में इसे आप राक्षस राज कहेंगे

अब इस घटना पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्यारे बंधुओं और आदरणीय प्रधानमंत्री, गया में होमगार्ड की बहाली में भाग लेने आई एक बेटी बेहोश होकर गिरी और उसी बेहोशी की हालत में प्रशासन द्वारा बुलाई गई एम्बुलेंस में ही उसके साथ गैंगरेप किया गया। बिहार में इसे आप राक्षस राज कहेंगे? अपराधियों द्वारा संरक्षित दुराचारी राज कहेंगे? महाजंगल राज कहेंगे अथवा मोदी-नीतीश का कुशासन कहेंगे?

मासूमों की अस्मिता को ऐसे ही लूटा जा रहा है

तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी-नीतीश के दैत्य राज में प्रतिदिन माताओं-बहनों-बेटियों और मासूमों की अस्मिता को ऐसे ही लूटा जा रहा है लेकिन मजाल है कि कोई मंत्री और उपमुख्यमंत्री अपराध, बलात्कार और भ्रष्टाचार की अनियंत्रित घटनाओं पर अपनी जुबान हिला सके? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके दो कथित डिप्टी की ज्वलंत मुद्दों पर चुप्पी आपराधिक है। अगर ऐसी घटनाओं पर भी पूर्वाग्रह से ग्रस्त कथित प्रबुद्ध और न्यायप्रिय लोगों का खून नहीं खौलता तो समझों ऐसे लोग अव्वल दर्जे के घोर जातिवादी और पक्षपाती लोग है।

Next Story