
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Gemini AI : Google दे...
Gemini AI : Google दे रहा बंपर दिवाली ऑफर! मात्र 11 रुपए में पाएं 2TB स्टोरेज, जानें AI Pro प्लान में क्या है खास...

नई दिल्ली। दिवाली के अवसर पर गूगल अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। कंपनी ने एक सीमित अवधि के लिए Google One स्टोरेज प्लान्स को इन्ट्रोडूस किया है। जिसमें 2TB तक क्लाउड स्टोरेज और Gemini AI के प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं, जो कि सिर्फ 11 रुपए प्रति माह की अविश्वसनीय कीमत मिल रहा है। यह ऑफर यूजर्स के लिए गूगल स्टोरेज बढ़ाने का एक बेहतरीन मौका है।
मात्र 11 रुपए में शानदार ऑफर
दरससल Google One का यह खास दिवाली ऑफर 31 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध है। यह मासिक प्लान्स पर लागू है, इसमें यूजर्स 11 रुपए में 3 महीने के लिए प्रीमियम सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
पैसे की करें बचत
आमतौर पर Google One Drive का 100GB स्टोरेज प्लान 130 रुपए प्रति माह का होता है, जबकि प्रीमियम AI Pro वर्जन की कीमत 1,950 रुपए प्रति माह है। इस ऑफर के तहत, आप तीन महीने के लिए इन सभी मासिक प्लान्स को केवल 11 रुपए प्रति माह पर ले सकते हैं, जिससे आपकी 5,817 रुपए तक की बचत हो सकती है।
AI Pro प्लान में क्या-क्या मिल रहा है
AI Pro प्लान इस ऑफर का सबसे प्रीमियम विकल्प है, क्योंकि इसमें स्टोरेज के साथ बहुत कुछ मिल रहा है।
2TB Drive स्टोरेज।
Gemini को Gmail, Docs, Vids जैसे गूगल ऐप्स के साथ उपयोग करने की सुविधा।
Gemini 2.5 Pro AI मॉडल तक एक्सेस।
1000 मासिक AI क्रेडिट और अन्य AI टूल्स।
सालाना प्लान पर भी छूट
बता दें कि यह विशेष दिवाली ऑफर वार्षिक Google One प्लान्स पर भी लागू है, जिसके तहत यूजर्स बेसिक 100GB प्लान पूरे साल के लिए केवल 1,000 रुपए में ले सकते हैं। वहीं प्रीमियम 2TB वर्जन 5,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध है, जिससे 37% तक की बचत हो सकती है।
गौरतलब है यह ऑफर उन लोगों के लिए खास है जो क्लाउड स्टोरेज और एडवांस AI फीचर्स का उपयोग करना चाहते हैं।