Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लेह में GEN-Z हुए उग्र! हिंसा में चार की मौत, 30 घायल, CM उमर अब्दुल्ला ने यह कहा

Shilpi Narayan
24 Sept 2025 6:37 PM IST
लेह में GEN-Z हुए उग्र! हिंसा में चार की मौत, 30 घायल, CM उमर अब्दुल्ला ने यह कहा
x

नई दिल्ली। लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के तहत विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर हो रहे बंद और बड़े प्रदर्शन के दौरान लेह में हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। प्रदर्शन के दौरान GEN-Z उग्र हो गए। जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठीचार्ज करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार लेह में आज हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि इस हिंसक प्रदर्शन में करीब 30 लोग घायल हुए हैं।

लद्दाख को राज्य का दर्जा देने का वादा भी नहीं किया गया

वहीं इस मामले में CM उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लद्दाख को राज्य का दर्जा देने का वादा भी नहीं किया गया था, उन्होंने 2019 में केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने का जश्न मनाया और वे खुद को ठगा हुआ और गुस्से में महसूस कर रहे हैं। अब जरा सोचिए कि जम्मू-कश्मीर में हम कितने ठगे हुए और निराश महसूस करते हैं जब जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का वादा अधूरा रह जाता है जबकि हम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और जिम्मेदारी से इसकी मांग करते रहे हैं।

लद्दाख महोत्सव के अंतिम दिन का कार्यक्रम रद्द

वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय में आग लगा दी। हालांकि भूख हड़ताल पर बैठे जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने एक वीडियो जारी कर लेह में हुई हिंसा पर दुख व्यक्त किया और शांति बनाए रखने का आह्वान किया। हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने चार दिवसीय लद्दाख महोत्सव के अंतिम दिन का कार्यक्रम रद्द कर दिया।

ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि स्थिति के चलते समापन समारोह को रद्द करना पड़ा है। हम स्थानीय कलाकारों, सांस्कृतिक समूहों, पर्यटकों और आम जनता से क्षमा चाहते हैं। वहीं लेह की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने वहां धारा 163 के तहत पांच और इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है।

Next Story