Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुशीला कार्की के खिलाफ Gen-Z ने किया प्रदर्शन! कहा- आंदोलन के मकसद को भूल गईं...

Aryan
16 Sept 2025 12:00 PM IST
सुशीला कार्की के खिलाफ Gen-Z ने किया प्रदर्शन! कहा- आंदोलन के मकसद को भूल गईं...
x
पीएम के शपथ लेने के बाद रूख बदल गया है।

नई दिल्ली। नेपाल में हालिया बनी अंतरिम सरकार विरोध का सामना कर रही है। देश की पीएम सुशीला कार्की के खिलाफ उनके समर्थकों ने मतलब Gen-Z ने मोर्चा खोल दिया है। इन्होंने पीएम पर आंदोलन के उद्देश्य से भटकने और अपनी मर्जी से कैबिनेट बनाने का आरोप लगाया है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा

जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुशीला कार्की ने उन लोगों को मंत्री बनाया है, जो लोग आंदोलन से कोई सरोकार नहीं रखते हैं। बता दें, पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद Gen-Z की मांग पर सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कार्की के आने से देश में स्थिरता आ जाएगी एवं निष्पक्ष चुनाव हो सकेगा। जबकि पीएम के शपथ लेने के बाद रूख बदल गया है।

सुशीला कार्की ने पीएम बनते ही आंदोलन के मकसद को ताक पर रखा

सुशीला कार्की ने कैबिनेट में जिनको शामिल किया है, उससे Gen-Z सहमत नहीं है। इसे लेकर प्रधानमंत्री के सरकारी आवास के बाहर Gen-Z के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस विरोध का नेतृत्व एनजीओ के सुदान गुरुंग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, प्रदर्शन में वे लोग भी शामिल थे, जिनके बच्चों की मौत पुलिस की गोली से हुई थी। लेकिन कार्की ने पीएम बनते ही आंदोलन के मकसद को ताक पर रख दिया है।

सुदान गुरुंग ने उठाया सवाल

सुदान गुरुंग ने ओम प्रकाश आर्यल की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक, ओम प्रकाश आर्यल का आंदोलन से कोई संबंध नहीं था। उन्हें गृह मंत्रालय का विभाग दे दिया गया है। सुदान गुरुंग ने आगे कहा कि आने वाले चुनाव में बालेंद्र साह के लिए प्रकाश आर्यल की नियुक्ति गेमचेंजर साबित होगी। क्योंकि वह पुर्व में साह के कानूनी सलाहकार थे।


Next Story