Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गाज़ियाबाद: 23 लाख की लूट का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, पूरी रकम बरामद

DeskNoida
18 July 2025 3:00 AM IST
गाज़ियाबाद: 23 लाख की लूट का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, पूरी रकम बरामद
x
यह वारदात सोमवार को उस वक्त हुई जब प्रवेश विश्नोई नामक किराना दुकानदार प्रताप विहार में स्थित अपने घर लौट रहे थे। वह स्कूटर पर सवार थे और उनके पास एक बैग था जिसमें ₹23 लाख नकद थे। कनावरी के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर बैग लूट लिया।

गाज़ियाबाद में किराना व्यापारी से हुई ₹23 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पूरी लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में से दो को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दरअसल, यह वारदात सोमवार को उस वक्त हुई जब प्रवेश विश्नोई नामक किराना दुकानदार प्रताप विहार में स्थित अपने घर लौट रहे थे। वह स्कूटर पर सवार थे और उनके पास एक बैग था जिसमें ₹23 लाख नकद थे। कनावरी के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर बैग लूट लिया।

घटना के अगले दिन, विश्नोई ने इंदिरापुरम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

बुधवार रात को पुलिस ने मुकुल (24), सुरेंद्र (22) और आकाश (22) नामक तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान मुकुल और सुरेंद्र को गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके बाद कनावरी तटबंध रोड से पुलिस ने तीन और आरोपी — नितेश (25), विवेक (25) और विशाल (24) — को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से ₹5 लाख नकद, दो देसी पिस्तौल, दो खाली कारतूस, और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई। शेष ₹18 लाख की नकदी बाकी तीन आरोपियों से बरामद हुई।

पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच हो रही है।

Next Story