Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हल्की गिरावट के बाद गिफ्ट निफ्टी शुरू हुई, एशियाई बाजारों में भी कमजोरी के साथ बाजार शुरू हुआ

Aryan
7 July 2025 9:31 AM IST
हल्की गिरावट के बाद गिफ्ट निफ्टी शुरू हुई, एशियाई बाजारों में भी कमजोरी के साथ बाजार शुरू हुआ
x
आज कुछ शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है

नई दिल्ली। शेयर बाजार में हल्की गिरावट के बाद गिफ्ट निफ्टी शुरू हुई। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी के साथ बाजार शुरू हुआ। 7 जुलाई को इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन पर मार्केट की ओपनिंग फ्लैट रह सकती है। मार्केट के लिए सबसे अहम ट्रिगर अब इंडिया-यूएस ट्रेड डील है जिस पर फैसला आना बाकी है। इस वीकेंड पर एफएमसीजी सेक्टर की दो कंपनी डाबर और गोदरेज कंज्यूमर ने अपने Q1 अपडेट दिए हैं। इन दोनों कंपनीज ने डिमांड में रिकवरी के संकेत दिए हैं।

एशियाई बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे

गिफ्टी निफ्टी हल्की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है। वहीं, एशियाई बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज कुछ शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। डाबर इंडिया ने कहा कि इस बार गर्मी कम पड़ने और बिन मौसम बारिश के चलते उसका बीवरेज सेगमेंट की सेल पर असर पड़ा है। इंडसइंड बैंक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डाबर इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, रेल विकास निगम, बीईएमएल और टाटा स्टील जैसे शेयरों पर नजर रहेगी।

शेयरों को लेकर पिछले दो दिनों में बड़े अपडेट आए हैं

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, अगर इंडेक्स 25,200 से नीचे गिरता है, तो 25,000 तक जा सकता है। निफ्टी के लिए 25500 अब भी एक रेजिस्टेंस बना हुआ है लेकिन जब तक निफ्टी 50 25,300-25,200 के स्तर पर बना रहेगा, तब तक 25,700-25,800 के लेवल से इनकार नहीं किया जा सकता है और 26,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। इंडसइंड बैंक ने Q1 अपडेट में बताया कि उसका नेट एडवांस 3.9% घटकर 3.34 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो पहले 3.48 लाख करोड़ रुपये था। वहीं, डिपॉजिट 0.3% घटकर 3.97 लाख करोड़ रुपये रहा , जो पहले 3.98 लाख करोड़ रुपये था।

Next Story