
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- गर्लफ्रेंड ने की UPSC...
गर्लफ्रेंड ने की UPSC के छात्र की हत्या, लिव-इन के दौरान अश्लील वीडियो को लेकर था विवाद, जानें क्राइम सीरीज देखकर कैसे बनाया हत्या का प्लान...

नई दिल्ली। दिल्ली के तिमारपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यह मामला एक हत्या का है, जिसमें सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस मामले में गांधी विहार इलाके के एक फ्लैट में 6 अक्टूबर को एक युवक का शव जला हुआ पाया गया था। पुलिस पहले इसे हादसा मान रही थी, लेकिन जांच के बाद हत्याकांड की सभी परतें खुल गईं। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में मृतक की लिव-इन पार्टनर के साथ एक्स बॉयफ्रेंड समेत 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
डीसीपी राजा बांठिया ने दी जानकारी
डीसीपी राजा बांठिया ने हत्याकांड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को 6 अक्टूबर के दिन गांधी विहार स्थित इमारत की चौथी मंजिल के फ्लैट पर एक युवक का जली हुई लाश मिली। मृतक की पहचान रामकेश मीणा के तौर पर की गई थी, जो कि राजस्थान के अलवर का निवासी था। मृतक रामकेश दिल्ली में रहकर एनएसआईटी से बीटेक करने के बाद सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहा था।
CCTV फुटेज ने खोला हर राज
पुलिस ने फ्लैट के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो कुछ संदिग्ध लोग बाहर निकलते दिखाई दिए। उनलोगों के जाने के बाद ही फ्लैट में आग लगी थी। वरिष्ठ अधिकारियों की गठित टीम ने फुटेज में दिख रहे लोगों की तलाश की। इस कड़ी में एक युवती की पहचान अमृता के तौर पर की गई, जो कि मुरादाबाद की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक, अमृता की लोकेशन हादसे के समय फ्लैट के आसपास ही मिली।
गला घोंटकर की गई हत्या
पुलिस ने जब अमृता से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह रामकेश के साथ लिव-इन में रह रही थी। उसने कहा कि रामकेश ने उसकी अश्लील फोटो और कुछ वीडियो एक हार्ड डिस्क में रखा हुआ था। अमृता ने उसे उन्हें डिलीट करने के लिए कहा था, लेकिन रामकेश ने ऐसा नहीं किया। इसलिए अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी और उसके दोस्तों की मदद लेकर रामकेश का गला घोंट दिया।
अमृता बीएससी फोरेंसिक साइंस की है छात्रा
बता दें कि अमृता बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा थी, उसने हत्या को हादसा दिखाने के लिए बहुत ही शातिर तरीके से फ्लैट में आग लगाई थी। जिससे जांच में वो और उसके साथी बच जाएं, किसी को उनलोगों पर शक न हो। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अमृता, उसके प्रेमी सुमित और दोस्त संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।




