Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Goa Night club Fire: गोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग से अब तक 25 की मौत, दो-दो लाख मुआवजे का ऐलान

Aryan
7 Dec 2025 10:03 AM IST
Goa Night club Fire: गोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग से अब तक 25 की मौत, दो-दो लाख मुआवजे का ऐलान
x
अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने और आगे जांच के लिए राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है।

अर्पोरा। गोवा के अर्पोरा स्थित एक नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट होने से भयंकर आग लग गई। इस घटना में 25 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस कर्मियों और दमकल विभाग ने आग बुझा कर शवों को बाहर निकाला। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। सूचना मिलने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौके पर पहुंचे।

14 मृतक क्लब के कर्मचारी थे

उत्तर गोवा के अर्पोरा में शनिवार रात एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने के हादसे में 25 की जान चली गई। गोवा पुलिस प्रमुख अलोक कुमार ने बताया कि अधिकांश मृतक क्लब के कर्मचारी थे। कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। कुमार ने बताया कि आग सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी।

PM मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और उनकी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिनके प्रियजनों की इसमें जान गई। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात कर चुके हैं और राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा के अर्पोरा में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

सीएम सावंत घटना स्थल पर पहुंचे

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो घटनास्थल पर पहुंचे। लोबो ने बताया कि इस हादसे में किसी भी पर्यटक के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है। दूसरी ओर अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने और आगे जांच के लिए राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है।

Next Story