Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Goa Night Club Incident: 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए 4 आरोपी, तीन अधिकारी निलंबित...

Aryan
8 Dec 2025 11:07 AM IST
Goa Night Club Incident: 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए 4 आरोपी, तीन अधिकारी निलंबित...
x
सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

गोवा। गोवा के नाइटक्‍लब की आग ने देश को पूरी तरह से झोककर दिया है। इस हादसे में 25 लोगों की जान चली गई। पणजी से महज 25 किलोमीटर दूरी पर अरपोरा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्‍लब में आग लग गई। इस घटना ने सरकारी अधिकारियों की लापरवाही और अवैध गतिवधियों को भी उजागर कर दिया है। बता दें कि इस मामले में अभी तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं कुछ सरकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का दिया जाएगा मुआवजा

राज्‍य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

नाइटक्‍लब से जुड़े चार अधिकारियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने नाइटक्‍लब से जुड़े चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, गेट मैनेजर प्रियांशु ठाकुर, बार मैनेजर राजवीर सिंघानिया और जनरल मैनेजर विवेक सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने क्लब के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को अदालत ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा क्लब चेन की दो संपत्तियां सील कर दी गई हैं।

पुलिस ने दी जानकारी

गोवा पुलिस के मुताबिक, अरपोरा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्‍लब में 12.02 बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद सभी संबंधित एजेंसियों, जिनमें अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, फोरेंसिक टीमें और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। कई पीसीआर वैन तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को नाइटक्‍लब से निकालने और आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू हुई। जानकारी के अनुसार, नाइटक्‍बल में 'इलेक्ट्रिक पटाखे' फोड़े गए थे, जिससे शनिवार रात 11.45 बजे आग लग गई।


Next Story