Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भगवान ने आपको जीवन दिया है...कंगना रनौत ने दी राहुल गांधी को यह सलाह...

Aryan
4 Dec 2025 4:02 PM IST
भगवान ने आपको जीवन दिया है...कंगना रनौत ने दी राहुल गांधी को यह सलाह...
x
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि मोदी सरकार विदेशी मेहमानों को विपक्षी नेता से मिलने से रोक रही है।

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधाते हुए सलाह दे डाली है। उन्होंने आज कहा कि यदि राहुल गांधी खुद की तुलना अटल जी से करते हैं तो उन्हें बीजेपी ज्वाइन कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान ने आपको जीवन दिया है, तो आप भी अटल जी बन सकते हैं, इसलिए आप बीजेपी ज्वाइन कर लीजिए।

राहुल गांधी का बयान

दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि मोदी सरकार विदेशी मेहमानों को विपक्षी नेता से मिलने से रोक रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से कुछ घंटे पहले उन्होंने कहा कि आमतौर पर यह परंपरा हती है कि जो विदेशी मेहमान भारत आते हैं उनकी नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात होती है। यह अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय में भी होता था और मनमोहन सिंह जी के समय भी होता था। आजकल यह होता है कि जब बाहर से कोई आता है या मैं कहीं बाहर जाता हूं तो सरकार सुझाव देती है कि बाहर से आने वाले अतिथि या उनके बाहर जाने पर वहां के लोग नेता प्रतिपक्ष से नहीं मिलें।

अटल जी देशभक्त थे लेकिन राहुल गांधी की भावना संदेहास्पद

कंगना रनौत ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार के अपने फैसले होते हैं। अटल जी पर पूरे देश को गर्व था। वो राष्ट्र के चहेते और देशभक्त थे। मुझे नहीं पता कि इसके पीछे की वजह क्या है लेकिन मैं अपना पक्ष रख रही हूं। देश के प्रति उनकी भावना भी काफी संदेहयुक्त है। देश में दंगे फैलना हो या टुकड़े करने की साजिश हो, मैं उनको एक ही सुझाव दूंगी वो भारतीय जनता पार्टी आप ज्वाइन कर लें।

Next Story