
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अगले हफ्ते सोने-चांदी...
अगले हफ्ते सोने-चांदी के भाव बढ़ने के आसार, एक्सपर्ट ने बताई वजहें, जानें क्या-क्या

नई दिल्ली। सोने की कीमत हाई रिकॉर्ड के आसपास बनी हुई है। अगर एक्सपर्ट की माने तो आने वाले हफ्ते में भी सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव बना रहेगा। निवेशकों की नजरें अमेरिकी सरकार के फंडिंग बिल, लेबर मार्केट डेटा और फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों पर रहेगी।
JM Financial Services के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा
JM Financial Services में कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर ने कहा कि आने वाले हफ्ते के दौरान गोल्ड प्राइस में उतार-चढ़ाव अधिक रहने की उम्मीद है। निवेशक पहले मुनाफा बुक करेंगे। उसके बाद खरीदारी शुरू करेंगे। भारत में सोने और चांदी का आयात सितंबर में अगस्त की तुलना में लगभग दोगुना हुआ। इसकी वजह त्योहार और शादी का सीजन है।
पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में आई तेजी का कारण
जानकारी के मुताबिक, पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में 3.5-4 प्रतिशत की तेजी आई थी। इसकी वजह अमेरिकी डॉलर और आंशिक अमेरिकी सरकारी शटडाउन की चिंता है। महत्वपूर्ण आर्थिक डेटा की रिलीज में देरी हुई।
सोने की फ्यूचर्स कीमतें बढ़ी
उन्होंने यह भी कहा कि निवेशक इस महीने के अंत में संभावित फेड दर कट को भी ध्यान में रख रहे हैं। MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाली सोने की फ्यूचर्स कीमतें पिछले हफ्ते 3,222 रुपये यानी 2.8 प्रतिशत बढ़ीं।
गोल्ड में तेजी की वजह
एक्सपर्ट का कहना है कि बढ़ती ETF होल्डिंग्स, केंद्रीय बैंक की डिमांड और मजबूत सट्टेबाजी ने सोने की तेजी को बढ़ावा दिया। सोने की कीमतें उत्पादन लागत से अलग हो गई हैं। प्रोड्यूसर मार्जिन पिछले 55 साल में सबसे उच्च स्तर पर हैं।