Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शादी के सीजन में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी, जानें देश के टॉप शहरों का रेट

Shilpi Narayan
27 Nov 2025 11:22 AM IST
शादी के सीजन में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी, जानें देश के टॉप शहरों का रेट
x

नई दिल्ली। शादी के सीजन में सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को 24 कैरेट के एक ग्राम सोने की कीमत 12775 रुपये है, जो कल के मुकाबले 16 रुपये कम है। इस हिसाब से आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,27,750 रुपये है, जो कल 1,27,910 रुपये थी। यानी कि कीमत में 160 रुपये की कमी आई है। 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम आज 1,17,100 रुपये है, जो कल 1,17,250 रुपये थी। यानी कि इसमें भी 150 रुपये की कमी आई है। 18 कैरेट का 10 ग्राम का सोना भी 120 रुपये कम होकर आज 95,810 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

चांदी की कीमत

आज भारत में चांदी की कीमत 173 रुपये प्रति ग्राम और 1,73,000 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो कल के मुकाबले क्रमश: 4 और 4000 रुपये ज्यादा है। भारत में चांदी की कीमत इंटरनेशनल कीमतों से तय होती है, जो किसी भी दिशा में ऊपर-नीचे होती हैं। इसके अलावा यह डॉलर के मुकाबले रुपये की करेंसी मूवमेंट पर भी निर्भर करता है। अगर डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता है और इंटरनेशनल कीमतें स्थिर रहती हैं, तो चांदी और महंगी हो जाएगी।

देश के बड़े शहरों में आज का रेट

दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 12,790 रुपये है और 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 11,725 रुपये । वहीं मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, नागपुर और भुवनेश्वनर जैसे शहरों में आज 24 और 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम क्रमश: 12,775 रुपये और 11,710 रुपये है।


Next Story