Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी! जानें देश के बड़े शहरों का रेट

Shilpi Narayan
19 Nov 2025 10:58 AM IST
सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी! जानें देश के बड़े शहरों का रेट
x

नई दिल्ली। शादी के सीजन में सोना और चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। दरअसल, घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा बुधवार को 1,22,799 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ। वहीं आज एमसीएक्स पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,22,762 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

चांदी की कीमतों में लगभग 360 रुपए की तेजी

दरअसल, पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 120 रुपए की उछाल दिखाता है। एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,22,960 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था। हालांकि बुधवार को एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को रही। एमसीएक्स पर चांदी 1,55,002 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। पिछले दिन की बंद की तुलना में चांदी की कीमतों में लगभग 360 रुपए की तेजी दर्ज की जा रही थी। कारोबारी दिन की शुरुआत में चांदी 1,55,039 रुपए पर ओपन हुआ था।

दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट - 1,25,010 रुपए

22 कैरेट - 1,14,600 रुपए

18 कैरेट - 93,790 रुपए

मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट - 1,24,860 रुपए

22 कैरेट - 1,14,450 रुपए

18 कैरेट - 93,640 रुपए

कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट - 1,24,860 रुपए

22 कैरेट - 1,14,450 रुपए

18 कैरेट - 93,640 रुपए

लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट - 1,25,010 रुपए

22 कैरेट - 1,14,600 रुपए

18 कैरेट - 93,790 रुपए

पटना में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट - 1,24,910 रुपए

22 कैरेट - 1,14,500 रुपए

18 कैरेट - 93,690 रुपए

चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट - 1,25,460 रुपए

22 कैरेट - 1,15,000 रुपए

18 कैरेट - 96,000 रुपए

हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट - 1,24,860 रुपए

22 कैरेट - 1,14,450 रुपए

18 कैरेट - 93,640 रुपए

Next Story