Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सोने और चांदी की कीमतों लगातार उतार-चढ़ाव जारी! जानें देश के टॉप शहरों में आज का रेट

Shilpi Narayan
19 Dec 2025 12:05 PM IST
सोने और चांदी की कीमतों लगातार उतार-चढ़ाव जारी!  जानें देश के टॉप शहरों में आज का रेट
x

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। वहीं इस साल ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली है, जिसने निवेशकों का रुझान शेयर बाजार से हटाकर सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर मोड़ दिया है। जहां चांदी ने साल भर में करीब 135 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दर्ज किया है। वहीं सोना भी लगातार नई ऊंचाइयों को छूता रहा है। हालांकि आज शुरुआती कारोबार में सर्राफा बाजार में हल्की नरमी देखने को मिली है।

चांदी 2,11,100 रुपये प्रति किलो पर कर रहा कारोबार

बता दें कि चांदी जहां 2,11,100 रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार कर रही है, वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,34,850 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,23,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड करता नजर आया, जिसमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं। देश के अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली और जयपुर में 24 कैरेट सोना 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है जबकि अहमदाबाद में यह 1,34,900 रुपये और पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु व कोलकाता में 1,34,850 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

देश के टॉप शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत

हालांकि 22 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली और जयपुर में 1,23,760 रुपये, अहमदाबाद में 1,23,660 रुपये और पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु तथा कोलकाता में 1,23,610 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की आपूर्ति से जुड़े संकेत अहम हैं। स्विस कस्टम्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में स्विट्जरलैंड से सोने के निर्यात में करीब 15 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो फरवरी के बाद भारत को होने वाले शिपमेंट में सबसे बड़ी कमी मानी जा रही है।

Next Story